Skip to main content

Math ka achha student kaise bane

ज्यादातर छात्रो के लिए गणित एक कठिन, उबाऊ और तनावपूर्ण विषय होता है लेकिन हर एक व्यक्ति को पुरी पढाई के दौरान कभी न कभी इस विषय का अध्ययन करना ही पड़ता है। यहाँ हम गणित का अध्ययन करने के लिए कुछ ऐसे उपाय और तकनीक बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप गणित को एक दिलचस्प विषय की तरह पढ़ सकते हैं |
गणित में महारत हासिल करने के 7 उपयोगी टिप्स इस प्रकार हैं :
1 # विषय की मूल जानकारी और बुनियादी बातों को अच्छे से समझना
ज्यादातर लोगों को गणित को समझने में कठिनाई इसलिए आती है क्योंकि उन्हें इस विषय की बुनियादी जानकारी नहीं होती और इसी वजह से उन्हें यह विषय उबाऊ और बेहद कठिन लगने लगता है। कभी भी किसी गणित की समस्या के समाधान में शामिल प्रक्रियाओं को रटना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि रटने से इसका विपरीत परिणाम निकल सकता है। यह ज्यादा  अच्छा रहता है अगर गणित की समस्या के समाधान की प्रक्रिया और तर्क को समझने पर ध्यान केंद्रित किया जाए क्योंकि रटी हुई प्रक्रियाओं को भूल सकते हैं लेकिन अगर उन्हें ठीक से समझ लिया जाय तो वो हमेशा याद रहती हैं। इस विषय पर अच्छी पकड़ होने के लिए बुनियादी और महत्वपूर्ण जानकारी का स्पष्ट होना अति आवश्यक है। यह बुनियादी जानकारी आजीवन काम आती है। उदाहरण के लिए बीजगणित और ज्यामिति जैसे विषय गणित में उच्च अध्ययन के लिए हमेशा काम आते हैं और ये गणित के मूल आधार विषय हैं ।
2 # स्वयं अध्ययन करें
यह गणित में महारत हासिल करने का दूसरा मुख्य उपाय है। स्वयं अध्ययन करने से हमें कठिन विषय को समझने में आसानी होती है और उसकी समस्या का समाधान हमें याद रहता है। अगर किसी गणित की समस्या का समाधान आसानी से न मिल रहा हो और हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हों तो भी हमें उस समस्या का समाधान ढूंढने में कुछ वक़्त लगाना चाहिए और उसकी प्रक्रिया को समझने का प्रयास करना चाहिए। एक बार जो प्रारंभिक समस्या का समाधान मिल गया तो उस प्रश्न को पूर्णरुप से हल करने में आसानी होगी।  
3 # निरंतर अभ्यास
निरंतर अभ्यास जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्ति की कुंजी है। यहाँ भी यह पूरी तरह से लागू होता है। सिर्फ पढ़ने और सुनने के द्वारा ठीक से गणित का अध्ययन करना असंभव है।  गणित को ठीक तरीके से पढ़ने और समझने के लिए हमें पूरी तरह से तैयार होना चाहिए और गणित के सवालों को पूरी लगन से खुद सुलझाना चाहिए जिससे की हम उसे काफी लंबे समय तक याद रख सकें। निरंतर अभ्यास से हमें गणित की बुनियादी जानकारी को अपने दिमाग में रखने में काफी मदद मिलती है तथा हम गणित की मूलभूत जानकारी का उपयोग आवश्यकता होने पर उच्च अध्ययन में कर सकते हैं । गणित की विभिन्न समस्याओं की अपनी विशेषता और समाधान होते हैं और परीक्षा देने से पहले हमें उसके अलग अलग समाधान भी ढूंढने चाहिए ताकि समय आने पर हम उसे सुलझा सकें ।
4 # गुणा तालिकाएं
गुणा तालिकाओं को याद रखना भी गणित में महारत हासिल करने के लिए आवश्यक है।  कम से कम 20 तक की गुणा तालिकाएं याद रखने से भी गणित के सवालो को सुलझाने में काफी मदद मिलती है तथा समय की भी बचत होती है। जैसे हम अंग्रेजी वर्णमाला (A-Z) को याद रखते हैं, ठीक उसी प्रकार से हमें गुणा तालिकाओं को भी पूरी लगन से याद रखना चाहिए।  इसलिए अगर आपको अभी गुणा तालिकाएं याद नहीं है तो इन्हें याद जरूर करिये और इन्हें दोहराते रहिये । ध्यान रखिये कि सीखने का कोई अंत नहीं है। इससे विभिन्न प्रश्नों को सुलझाने में काफी मदद मिलेगी जैसे कि गुणन, विभाजन, वर्ग, वर्गमूल, एलसीएम, एचसीएफ इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न कम समय में सुलझ सकते हैं ।
5 # जल्दी और आसानी से गणना करने के उपायों का ज्ञान होना
गणित में कुछ और उपाय भी होते हैं जिनकी मदद से हम गणित की जटिल गणनाओं का समाधान कम समय में आसानी से कर सकते हैं। कुछ ऐसे उपाय जिनका वर्णन वैदिक गणित में मिलता है जिनकी सहायता से कठिन प्रश्न भी आसानी से कम समय सुलझ जाते हैं । लेकिन उनकी जानकारी हमें सिर्फ अभ्यास से ही हो सकती है और हम अपने खुद के कुछ उपाय भी ढूंढ सकते है।
कुछ उदहारण नीचे दिए गए हैं।
# वर्गमूल:
बड़ी संख्या का वर्गमूल निकलने के लिए सबसे अच्छा तरीका उस बडी संख्या को भागों में विभाजित करके सुलझाना है, जैसा की नीचे दिए गए उदाहरण में किया गया है :
# ज्ञात कीजिये √ 1936
उत्तर : √ 1936 = √ 4 × √ 484 = √ 4 × √ 4 × √ 121 = 2×2×11 = 44
 # 63 को 11 से गुणा करें:
उत्तर : इसे हम ऐसे सुलझा सकते है : संख्या के दोनों अंको को आपस में जोड़ कर दोनों अंको के बीच में रखे।
 63 x 11 को हम लिख सकते है 6_(6+3)_3
हमारा उत्तर होगा : 693
# 525 को 5 से विभाजित करना:
उत्तर : किसी बड़ी संख्या को 5 से भाग करना बड़ा ही आसान काम है।  आपको सिर्फ इतना करना है कि संख्या को 2 से गुना करें और दशमलव बिंदु को एक स्थान पहले ले आये:
525  /  2
525 x 2 = 1050 और अगर 1050 में दशमलव बिंदु को एक स्थान पहले ले आये तो ये बनेगा 105.0 और यही हमारा उत्तर होगा। 
6 # रोज़मर्रा की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी गणित के नियम लागू करें 
जहाँ तक संभव हो सके रोज़मर्रा की समस्याओं के लिए भी गणितीय दृष्टिकोण को अपनाने की कोशिश करें । गणितीय दृष्टिकोण से भी कभी कभी बहुत अच्छे समाधान मिल सकते हैं।  इसलिए व्यावहारिक जीवन में भी अपने नज़रिये और विचारों को केन्द्रित करते हुए गणित की समस्या को भी सुलझाने के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाइये और गणित की समस्याओं को व्यावहारिक जीवन से जोड़ कर देखिये। इससे भी कभी कभी समाधान ढूंढने में मदद मिलती है।  जैसे कि अगर हमें संख्याओं का औसत निकालना है तो हम इसे व्यावहारिक जीवन के उदहारण से जोड़ सकते हैं जो इसे दिलचस्प बना सकता है. उदाहरण के लिए हम ODI में सचिन तेंदुलकर का औसत स्कोर निकाल सकते हैं ।
7 # एक गणितीय शब्दकोश बनाएं
अपना  खुद का गणितीय शब्दकोश बनायें जिसमें सभी महत्वपूर्ण इस्तेमाल की शर्तें, विभिन्न सूत्रों और प्रमेयों को शामिल करें। सभी समाधानों और परिभाषाओं को जानने के लिए और उन्हें याद रखने के लिए उन्हें लिखकर रखें और बार बार दोहराते रहें l ऐसा करने से आप उन्हें किसी भी समय और हालात में याद रख सकते हैं । इसके अलावा इस शब्दकोष में विभिन्न परिभाषाओं के अर्थ, महत्वपूर्ण बिंदुओं और यहां तक कि कुछ संबंधित उदाहरणों को भी शामिल करें और जरुरत पड़ने पर उस शब्दकोष में उसे तुरंत ढूंढ लें ।

Comments

Popular posts from this blog

8 Top Technology Trends for 2019 and the Jobs They’ll Create

Technology is now evolving at such a rapid pace that annual predictions of trends can seem out-of-date before they even go live as a published blog post or article. As technology evolves, it enables even faster change and progress, causing the acceleration of the rate of change, until eventually it will become exponential. Technology-based careers don’t change at that same speed, but they do evolve, and the savvy IT professional recognizes that his or her role will not stay the same. The IT worker of the 21st century will constantly be learning, out of necessity if not desire. What does this mean for you? It means staying current with technology trends. And it means keeping your eyes on the future, to know which skills you’ll need to know and what types of jobs you want to be qualified to do. Here are eight technology trends you should watch for in 2019, and some of the jobs that will be created by these trends. Because the time to train yourself for one of these emerging jobs ...

Banking Career - Jobs in Banking Sector after 12th & Graduation

Are you confused with hundreds of career options and struggling to find the best option for you? Want to know all career possibilities in a banking sector after completing graduation and 12 th ? Here you will get all the answers to all your dilemmas related to the banking career. Banking sector jobs offer one of the most comfortable careers for youngsters. Looking at the huge boom in the banking sector, the   Institute of Banking Personnel Selection  (IBPS) estimates that Indian banks will recruit a huge number of professionals by 2018. Download  IBPS study material to start your preparation in a systematic way with perfect planning. Banking sector jobs are full of opportunities. Candidates get opportunities for high pay scale, growth, going aboard etc. There is a high scope of getting early growth in this career. IBPS, NABARD and SBI conduct exams for the vacant bank positions to give this career a right direction. Many ba...

Amazon Se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – जानिए Amazon Seller Kaise Bane हिंदी में!

हैलो दोस्तों Online Free help  में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की  Amazon Se Paise Kaise Kamaye  अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट के जरिये आपको हम Amazon से पैसे कमाने की जानकारी देंगे। Amazon Ke Sath Business Kaise Kare  यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक और तरीका लाये है पैसे कमाने का। जिससे आप Online पैसे कमा सकते है। आपने Amazon का नाम तो ज़रुर सुना होगा। यह Shopping करने की एक बहुत ही अच्छी Website है। इस Website पर सभी तरह के Product Sell किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप इस Website से पैसे भी कमा सकते है। आप इसकी मदद से Online Work करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप किसी वजह से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, तो आप घर पर ...