How to Concentrate on Studies in Hindi – जैसे जैसे Exam का time पास आता जाता है . सभी students के दिमाग में यही question रहता है की Exam Preparation कैसे की जाये जिससे ज़्यादा से ज़्यादा Marks आ सके . दोस्तों हम आज सभी students के लिए कुछ Tips How to Concentrate on Studies in Hindi| Exam की तैयारी कैसे करे share कर रहे है ये points हर good students के लिए ज़रूरी है आप इनको follow करके अपने aim के बहुत करीब पहुंच सकते है| पढ़िए kaise kare study
How to Concentrate on Studies in Hindi | Exam की तैयारी कैसे करे
Point 1- Memory को बढ़ने के लिए उसका Use बहुत ज़रूरी है , use न करने से Memory week होने लगती है | किसी matter को याद करने का नियमित अभ्यास करिये | जो कुछ याद किया है उसे 24 घंटे बाद दोहराए | 24 घंटे के बाद भूलने का क्रम प्रारम्भ हो जाता है | 7 दिन बाद हम उसे फिर भूलने लगते है इसलिए 7 दिन बाद याद किये हुए चैप्टर को दुबारा दोहराए | 1 month बाद पुनः दोहरा ले इससे आपका याद किया हुआ chapter लम्बे समय तक याद रहेगा|
Point 2 – सुविधाजनक मेज कुर्सी पर कमर सीधे करके बैठकर पढ़े . लेट कर न पढ़े |
Point 3 –जब थके हो अथवा किसी कारण से परेशान हो तो न पढ़े |
Point 4 -आज का target आज ही पूरा करना है , कल पर मत टालिए | कुछ दिन ऐसा करने से आपका confidence बढ़ेगा |
Point 5 -नियमित दिनचर्या सत्र के प्रारम्भ से ही बनकर चले | एग्जाम से कुछ दिन पहले तनाव के नहीं रहेंगे तो एग्जाम में सफलता मिलेगी |
Point 6 –Starting में टारगेट बहुत उचे न बनाए | जैसे जैसे लक्ष्य में सफलता मिलती रहेगी , मनोबल , आत्मबल बढ़ता रहेगा और उचे लक्ष्य भी प्राप्त होते रहेंगे |
Point 7 -पढ़ने के स्थान का उपयोग केवल पढाई में करें अन्य कार्यो के लिए नहीं |
Point 8 -एक ही subject को लगातार २ घंटे से अधिक न पढ़े | Mind के अलग अलग हिस्से subjects को पढ़ते समय active होते है |
Point 9 -किसी भी विषय को याद करते समय heading बना ले जिससे दोहराते समय heading दोहराले |
Point 10 -सोने से पहले ज़रूरी नोट्स पढ़े ताकि वो सब mind में बैठ जाये
Point 11-एक बार में एक ही काम करने की आदत डाले ताकि आप उसे पुरे मन से कर सके
Point 12 -पढ़ाई ही नहीं हर काम को पूरा मन लगाकर करे इससे आपकी आदत ऐसी ही पढ़ जाएगी तो पढ़ाई में भी पुरे मन से पढ़ पाएंगे.
Point 13 -जो गलतियां नहीं करता वो कुछ प्राप्त नहीं कर सकता | असफलताएं और गलतियां सफलता की पहली शर्त है |
Point 14-कल का इंतज़ार मत करो कार्य करने का यही सबसे सही समय है.
Point 15-सोने से पहले का समय revise करने के लिए हैं , सुबह उठकर नया कुछ याद करें |
Point 3 –जब थके हो अथवा किसी कारण से परेशान हो तो न पढ़े |
Point 4 -आज का target आज ही पूरा करना है , कल पर मत टालिए | कुछ दिन ऐसा करने से आपका confidence बढ़ेगा |
Point 5 -नियमित दिनचर्या सत्र के प्रारम्भ से ही बनकर चले | एग्जाम से कुछ दिन पहले तनाव के नहीं रहेंगे तो एग्जाम में सफलता मिलेगी |
Point 6 –Starting में टारगेट बहुत उचे न बनाए | जैसे जैसे लक्ष्य में सफलता मिलती रहेगी , मनोबल , आत्मबल बढ़ता रहेगा और उचे लक्ष्य भी प्राप्त होते रहेंगे |
Point 7 -पढ़ने के स्थान का उपयोग केवल पढाई में करें अन्य कार्यो के लिए नहीं |
Point 8 -एक ही subject को लगातार २ घंटे से अधिक न पढ़े | Mind के अलग अलग हिस्से subjects को पढ़ते समय active होते है |
Point 9 -किसी भी विषय को याद करते समय heading बना ले जिससे दोहराते समय heading दोहराले |
Point 10 -सोने से पहले ज़रूरी नोट्स पढ़े ताकि वो सब mind में बैठ जाये
Point 11-एक बार में एक ही काम करने की आदत डाले ताकि आप उसे पुरे मन से कर सके
Point 12 -पढ़ाई ही नहीं हर काम को पूरा मन लगाकर करे इससे आपकी आदत ऐसी ही पढ़ जाएगी तो पढ़ाई में भी पुरे मन से पढ़ पाएंगे.
Point 13 -जो गलतियां नहीं करता वो कुछ प्राप्त नहीं कर सकता | असफलताएं और गलतियां सफलता की पहली शर्त है |
Point 14-कल का इंतज़ार मत करो कार्य करने का यही सबसे सही समय है.
Point 15-सोने से पहले का समय revise करने के लिए हैं , सुबह उठकर नया कुछ याद करें |
Must Read
दोस्तों हम आपके साथ कुछ ऐसे Questions शेयर कर रहे है जो आप अपने आप से हर week पूछते रहे . इससे आपको पता चलता रहेगा की आपकी Exam की Preparation कैसी चल रही है .
Important Questions for Exam Preparation | How to Concentrate on Studies in Hindi
This questions are important not only for college students but who are preparing for competitive exam like IAS , PCS, Bank PO , SSC CGL etc
इन १० सवालो के आंसर लिखे और अपनी सफलता के रस्ते खोलते चलिए
Question 1 – How much time are you wasting in a day due to your laziness?
आप अपने आलस में कितना समय waste करते हैं ?
Question 2- How much time are you wasting in a day for Mobile?
आप मोबाइल या इन्टरनेट में कितना समय waste करते हैं
Question 3 – How much time are you wasting in for social networking ?
नेटवर्किंग फेस पर आप कितना समय waste करते हैं
Question 4– How much time are you wasting in a day with your friends?
आप अपने दोस्तों के साथ कितना समय waste करते हैं
Question 5 – Are you utilizing the time properly or not ?
क्या आप अपना समय पूरी तरह use कर रहे हैं
Question 6–Are you satisfy with your preparation ?
क्या आपको लगता है आप की तयारी पूरी तरह से चल रही है ( अगर नहीं तो उसके अनुसार अपनी Exam preparation को बढाइये )
Question 7 – Are you achieving your target per day ?
क्या आप daily का बनाया हुआ target daily पूरा कर रहे हैं
Question 8 – Do you exercise daily ?
क्या आप रोज़ Exercise करते हैं ( exercise से हमारी बॉडी के साथ साथ हमारा दिमाग भी act रiveहता है )
Question 9 –Do you feel your responsibility ?
क्या आप अपनी responsibility महसूस करते हो ?
Question 10 – Can you imagine yourself as successful?
क्या आप कल्पना में अपने को उस सफलता पर देख सकते हो जसीपर आप पहुचना चाहते हो ? क्योकि Law of attraction के अनुसार आप जैसा सोचते हो महसूस करते हो आप वैसे ही बन जाते हो .
आप अपने आलस में कितना समय waste करते हैं ?
Question 2- How much time are you wasting in a day for Mobile?
आप मोबाइल या इन्टरनेट में कितना समय waste करते हैं
Question 3 – How much time are you wasting in for social networking ?
नेटवर्किंग फेस पर आप कितना समय waste करते हैं
Question 4– How much time are you wasting in a day with your friends?
आप अपने दोस्तों के साथ कितना समय waste करते हैं
Question 5 – Are you utilizing the time properly or not ?
क्या आप अपना समय पूरी तरह use कर रहे हैं
Question 6–Are you satisfy with your preparation ?
क्या आपको लगता है आप की तयारी पूरी तरह से चल रही है ( अगर नहीं तो उसके अनुसार अपनी Exam preparation को बढाइये )
Question 7 – Are you achieving your target per day ?
क्या आप daily का बनाया हुआ target daily पूरा कर रहे हैं
Question 8 – Do you exercise daily ?
क्या आप रोज़ Exercise करते हैं ( exercise से हमारी बॉडी के साथ साथ हमारा दिमाग भी act रiveहता है )
Question 9 –Do you feel your responsibility ?
क्या आप अपनी responsibility महसूस करते हो ?
Question 10 – Can you imagine yourself as successful?
क्या आप कल्पना में अपने को उस सफलता पर देख सकते हो जसीपर आप पहुचना चाहते हो ? क्योकि Law of attraction के अनुसार आप जैसा सोचते हो महसूस करते हो आप वैसे ही बन जाते हो .
आपको हमारा ये प्रयास How to Concentrate on Studies in Hindi कैसा लगा हमे comment के द्वारा ज़रूर बतए
अगर आपको ये पोस्ट How to Concentrate on Studies in Hindi अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों , परिवार के साथ share ज़रूर करे|
धन्यबाद
Comments
Post a Comment